top header advertisement
Home - उज्जैन << अपर आयुक्त श्री वानखेड़े ने की विभिन्न कार्यो की समीक्षा

अपर आयुक्त श्री वानखेड़े ने की विभिन्न कार्यो की समीक्षा


उज्जैन: नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अपर आयुक्त श्री कैलाश वानखेड़े द्वारा शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय में आयुक्त श्री आशीष पाठक की उपस्थिति में शासन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

 संजीवनी क्लिनिक निर्माण कार्य, पीएम आवास योजना के प्रचलित प्रकरणों, पीएम स्वनिधि योजना इत्यादि के क्रम में नगर निगम द्वारा की गई कार्यवाही की विस्तार से समीक्षा की गई।
 श्री वानखेड़े ने संजीवनी क्लिनिक निर्माण कार्य की गति को बढ़ाने तथा विवादस्पद स्थलों के स्थान पर अन्य उपयुक्त स्थलों पर संजीवनी क्लिनिक निर्माण प्रस्तावित करने के निर्देश दिये।
 स्वनिधि योजना के ऋण प्रकरणो की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि बैंकर्स द्वारा प्रकरणों में विलम्ब ना किया जाए इस हेतु सतत् बैंको से सम्पर्क किया जाता रहें। बैंकर्स की बैठक लेकर उन्हें त्वरित कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जाए। एलडीएम इस दिशा में प्रभावी प्रयास करें। इसी के साथ ही जिन हितग्राहियों को ऋण प्रदान किये गए हैं वे ऋण वापस भी करते रहें इस हेतु उन्हें प्रेरित किया जाए।
 पीएम आवास योजना के प्रचलित प्रकरणों में विलम्ब की स्थिति ठीक नहीं है। इस ओर ध्यान दें और यह सुनिश्चित करें कि समस्त हितग्राही समय पर इससे लाभान्वित हो कर अपने भवन निर्माण कर सकें।

Leave a reply