top header advertisement
Home - उज्जैन << परस्पर समन्वय के साथ कार्य करें अधिकारी: आयुक्त श्री आशीष पाठक संज्ञान मंे आते ही समस्याओं का समधान करें

परस्पर समन्वय के साथ कार्य करें अधिकारी: आयुक्त श्री आशीष पाठक संज्ञान मंे आते ही समस्याओं का समधान करें


उज्जैन: निगम से सम्बंधित कार्यों में टीमवर्क का महत्वपूर्ण स्थान है। निगम के समस्त विभाग और अधिकारी परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए नगर विकास में अपनी भूमिका निभाएं।

  यह निर्देश निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने दिये हैं। शुक्रवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में आपने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं के प्रति सचेत रहें। जहां जिस समय आपकी भूमिका की आवश्यकता है, आप स्थल पर उपस्थित रह कर अपना पदीय दायित्व पूर्ण करंे। किसी भी समस्या ग्रस्त स्थल की अनदेखी और सम्बंधित अधिकारी की अनुपस्थिति से समस्याएं बढ़ती हैं और असन्तोष उत्पन्न होता है। लिहाजा किसी निर्देश की प्रतीक्षा किये बिना स्वविवेक से समाधान सुनिश्चित करें।
    निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने निर्देशित किया कि जिस अधिकारी/कर्मचारी को जिस कार्य पर तैनात किया गया है उसे जारी रखें। जो कार्य प्रचलित हैं उन्हें गति प्रदान करे। जो कार्य निविदा प्रक्रिया में है उनमें भी विलम्ब ना करते हुए नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण करा कर कार्य आदेश जारी करे।

Leave a reply