गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का कार्यक्रम पूर्ण गरिमा के साथ आयोजित किया जाये सांस्कृतिक कार्यक्रम अच्छे प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों का चयन करें
उज्जैन 05 जनवरी। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के मुख्य समारोह की आवश्यक तैयारियों के
सम्बन्ध में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल पर सभाकक्ष में
बैठक लेकर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन-जिन विभागों को मुख्य समारोह
के लिये सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन भलीभांति आपसी समन्वय के साथ किया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम पूर्ण
गरिमा के साथ आयोजित किया जाये। उन्होंने शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि
जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा किये जाने वाले
सांस्कृतिक कार्यक्रम व्यवस्थित ढंग से होने चाहिये। इसके लिये अच्छे प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों का
चयन करें। 26 जनवरी की तैयारियों के सम्बन्ध में फायनल रिहर्सल 24 जनवरी को होगी।