top header advertisement
Home - उज्जैन << कुर्क की गई भूमि की नीलामी 5 फरवरी को होगी

कुर्क की गई भूमि की नीलामी 5 फरवरी को होगी


उज्जैन 05 जनवरी। न्यायालय मप्र सम्पदा विनियामक प्राधिकरण रेरा के प्रकरण में जारी
आरसीसी अनुसार आवेदक इन्द्रजीत सिंह पंवार को अनावेदक ओमश्रीम डेवलपर्स द्वारा उमा बेवा
ओमप्रकाश, शरद, विकास पिता ओमप्रकाश, भावना पति सचिन आदि से बकाया राशि एवं ब्याज राशि
सहित कुल 16 लाख 45 हजार की वसूली हेतु जारी कर कुर्की की गई। वारंट के तारतम्य में कुर्की अमीन
तहसील उज्जैन नगर द्वारा ओमश्रीम डेवलपर्स द्वारा उमा बेवा ओमप्रकाश, शरद, विकास पिता
ओमप्रकाश, भावना पति सचिन आदि की खुली भूमि सर्वे नम्बर 3826, 3823/2 व 3828 के रिक्त भाग
के रकबे 0.383 हेक्टेयर का मौके पर भौतिक कब्जा लिया गया है।
तहसीलदार उज्जैन नगर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुर्क की गई जमीन की नीलामी
सम्बन्धी कार्यवाही तहसीलदार उज्जैन नगर के समक्ष 5 फरवरी को प्रात: 11 बजे मौका स्थल पर की
जायेगी। नीलामी में बोली लगाने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित स्थल एवं समय पर उपस्थित होकर बोली
लगा सकते हैं। नीलामी शर्तों का पालन करते हुए सर्वाधिक बोली को स्वीकार कर नीलामी सम्पन्न की
जायेगी।
 

Leave a reply