मेले में देर रात तक चला स्थानीय मुशायरा तीन स्थानीय शायरों का हुआ सम्मान
उज्जैन: कार्तिक मेले में गत रात्रि को कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच देर रात तक चलता रहा स्थानीय मुशायरा। मुशायरे में तीन स्थानीय शायरों को सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ उस्ताद शायर मेहमूद एहमद सहर की अध्यक्षता, पूर्व झोन अध्यक्ष श्री मेहताब शाह लाला, समाजसेवी डॉ. आसिफ नागौरी और श्री फिरोज़ भारती के विशेष आतिथ्य में आयोजित इस मुशायरे में साहित्य की दीर्घकालीन सेवा के लिये प्रतिष्ठित शायर श्री कलीम जावेद, श्री राज रोमानी और आजम वसीम को मौलाना आजाद अवार्ड से सम्मानित किया गया।
मुशायरे में करीब 60 स्थानीय शायरों ने अपने कलाम पेश किये। आरंभ में संयोजक प्रतिनिधि श्री मेहताब लाल और नोडल अधिकारी मुशायरा एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री अहमद रईस निज़ामी ने शायरों का सम्मान एवं स्वागत किया।