top header advertisement
Home - उज्जैन << एमआईसी की बैठक में महापौर ने कहा पार्षदों से समन्वय बनाएं

एमआईसी की बैठक में महापौर ने कहा पार्षदों से समन्वय बनाएं


मुख्यमंत्री जी की मंशा अनुसार निर्माण एवं विकास कार्य प्रस्तावित करें: महापउज्जैन: मेयर इन काउंसील की बैठक में महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा नवागत आयुक्त श्री आशीष पाठक का स्वागत करते हुए निर्देशित किया कि नियमित प्रकरणों के साथ मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा समय-समय पर की गई एवं की जाने वाली घोषणाओं के अनुरूप निर्माण एवं विकास कार्य प्रस्तावित किए जाएं।

 एमआईसी बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक से अपेक्षा की कि वे नगर निगम के निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण के साथ पररस्पर समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे। आपने कहा कि नगर निगम के समस्त जिम्मेदार अधिकारियों अपर आयुक्त, उपायुक्तगण, और झोनल अधिकारियों के लिए आमनागरिकों हेतु मिलने का समय निश्चित किया जाना चाहिए। नगर निगम के समस्त अधिकारीगण निगम के कार्यालय में भी उपलब्ध रहना चाहिए, यदि कोई पार्षद फोन पर सम्पर्क करता है तो फोन पर सकारात्मक रूप से चर्चा करते हुए उनके द्वारा जो समस्याएं बताई जाती हैं उनका समाधान किया जाना चाहिए। आपने कहा कि कर्मचारियों के संबंध में आयुक्त विशेष ध्यान दें और जिन विभागों में कर्मचारी गत कई वर्षो से काम कर रहे हैं उनकी आवश्यकता का आंकलन करें और युक्तियुक्तकरण के तहत उन्हें विभिन्न विभागों में जहा आवश्यकता है उन विभागों में स्थानान्तरित करते हुए व्यवस्था को बेहतर बनाने के प्रयास करे। जो निर्माण एवं विकास कार्य अधूरे हैं उनका परिक्षण किया जाए एवं उन कार्यो को गति प्रदान करते हुए पूर्ण करवाए जाने की कार्यवाही की जाए।

Leave a reply