विक्रम विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज खोलने का रास्ता साफ़
विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज के लिए अभी तक केवल कवायद चल रही थी। डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनते ही कॉलेज के काम ने गति पकड़ ली है। शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त के निर्देश पर गठित टीम ने विश्वविद्यालय और जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर कॉलेज का काम आगे बढ़ाने का श्री गणेश कर दिया है। टीम के सदस्य निरीक्षण के बाद संचालनालय को प्रतिवेदन अभिमत के साथ देंगे। समझा जा रहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो नए सत्र से मेडिकल कॉलेज की सौगात विश्वविद्यालय को मिल जाएगी।
विक्रम विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज खोलने की कवायद डॉ. मोहन यादव के उच्च शिक्षा मंत्री रहते शुरू हो चुकी थी। चुनाव के बाद डॉ. यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद इस काम में तेजीआई। विश्वविद्यालय परिसर में 150 सीट का एमबीबीएस चिकित्सा महाविद्यालय शुरू के लिए शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त को प्रस्ताव दिया था। विश्वविद्यालय के प्रस्ताव पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त ने निरीक्षण टीम गठित कर विश्वविद्यालय व जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचाया था। शुक्रवार को चार सदस्यीय टीम ने विश्वविद्यालय पहुंचकर अनिवार्यता प्रमाण पत्र के लिए निरीक्षण किया।