top header advertisement
Home - उज्जैन << अब उज्जैन सहित पूरे प्रदेश में चप्पे चप्पे पर होगा सीसीटीवी कैमरा : सीएम

अब उज्जैन सहित पूरे प्रदेश में चप्पे चप्पे पर होगा सीसीटीवी कैमरा : सीएम


उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपराध नियंत्रण के लिए अब उज्जैन सहित मध्य प्रदेश के हर गाँव और जिले में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए हैं।
मध्य प्रदेश के खंडवा में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि अपराधों पर प्रभावी निगरानी एवं अपराधों की ट्रेसिंग के लिये अब गाँवों के प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर भी पंचायतों के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायें। उन्होंने शहरों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह कार्य जनसहयोग से किया जाये। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आगामी सिंहस्थ के मद्देनजर ओंकारेश्वर में नये घाट निर्माण और दर्शन की सुलभ व्यवस्था के लिये कार्ययोजना बनाई जाये। उन्होंने दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के भी निर्देश दिये। बैठक में प्रत्येक जिलों में साइबर थानों की स्थापना पर भी चर्चा की गई।

Leave a reply