कायथा के पास पिकअप वाहन और बाइक में टक्कर, 2 युवकों की मौत
उज्जैन- कायथा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवास मार्ग पर गैस गोदाम के पास पिकअप वाहन और बाइक में टक्कर हो गई। पिकअप वाहन और बाइक में टक्कर के बाद बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई। भीषण सड़क हादसे में दोनो युवक दुर्घटना के बाद सड़क पर पड़े रहे वहां लोग वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने भी सही समय पर घायलों की मदद नहीं की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पिकअप वाहन और बाइक की टक्कर में दोनों युवकों की मौत हो गई।