एमआईसी की महत्वपूर्ण बैठक हुई, 18 प्रस्ताव पर होगा विचार
उज्जैन- एमआईसी की महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को ग्रांड होटल स्थित एमआईसी सभाकक्ष में हुई। एमआईसी की महत्वपूर्ण बैठक में 18 प्रस्ताव रखे गए हैं। जिन पर विचार किया जायेंगा। सबसे अहम लोकायुक्त के प्रकरण में फंसे निगम के दो कर्मचारियों (तत्कालीन कार्यपालन यंत्री प्रभुलाल टटवाल व अरुण जैन) को लेकर भी प्रस्ताव आया हैं। जिसमें अभियान स्वीकृति देना थी लेकिन इसे यह कहते हुए टाल दिया गया कि एक जैसे प्रकरण में वकील के अगल-अलग मत होने के कारण हैं। इसका परीक्षण कर फिर एमआईसी में लाया जाना चाहिए। एमआईसी की महत्वपूर्ण बैठक हुई। 18 प्रस्ताव पर विचार किया जायेंगा।