ड्राइवर ने मैजिक की छत पर कंडक्टर को बैठाया
उज्जैन में मैजिक ड्राइवर ने अपनी गाड़ी में सवारी को बैठाने के बाद जब गाड़ी में जगह नहीं बची तो कंडक्टर को गाड़ी की छत पर बैठा लिया। इसका वीडियो सामने आया है। यातायात पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी ड्राइवर को पकड़कर जुर्माना कर दिया। ड्राइवर ने कान पकड़कर माफी भी मांगी।
गुरुवार को सामने आए वीडियो में मैजिक (MP-13-TA-1654) की छत पर एक व्यक्ति बैठ कर जाता हुआ नजर आया। ड्राइवर तेज गति से मालीपुरा से तोपखाना क्षेत्र की ओर जा रहा था। यातायात टीआई दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि वीडियो सामने आते ही यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड्राइवर आकाश सिंह को पकड़कर कोर्ट में पेश किया।
कान पकड़कर माफी मांगी
आकाश ने कान पकड़कर माफी भी मांग ली और उसने अपने माफी नामे में कहा कि मेरा कंडक्टर मैजिक की छत के ऊपर बैठ गया था। सवारी लेकर महाकाल घाटी से जा रहा था। इस तरह से छत पर बैठाना गलत है। यातायात पुलिस ने मुझे पकड़ लिया है। मुझ पर कार्रवाई की जाए।