top header advertisement
Home - उज्जैन << कायथा के पास हादसे में दो युवकों की मौत

कायथा के पास हादसे में दो युवकों की मौत


उज्जैन के पास कायथा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवास मार्ग पर गैस गोदाम के पास पिकअप वाहन और बाइक में टक्कर के बाद बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। भीषण सड़क हादसे में दोनो युवक दुर्घटना के बाद सड़क पर पड़े रहे वहां लोग वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने भी सही समय पर घायलों की मदद नहीं की।

कायथा थाना पुलिस ने बताया कि पिकअप वाहन घट्टिया तहसील क्षेत्र से देवास की ओर जा रहा था और मोटरसाइकिल चालक अंकित पिता बिरमानंद गांव बोरदा माडा और अमन पिता शौकत गांव नरेसलि दोनों कायथा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान एक मोड़ पर यह हादसा हो गया जिसमें पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे दोनों युवकों की असप्ताल ले जाते वक्त मौत हो गई। दोनों मृतकों की उम्र 20 - 21 वर्ष करीब बताई जा रही है। घटना दोपहर 01:00 बजे करीब की बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों युवकों के शवो का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं पिकअप वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दोनों वाहनों को जब्ती में लिया है।

Leave a reply