13 जनवरी से होगा भव्य ताप्ती महोत्सव
मुलताई में 13 से 15 जनवरी के बीच ताप्ती महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने इसके लिए संस्कृति संचनालय को पत्र लिखा था, जिसके बाद इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 13 जनवरी को उज्जैन के शिरीष राजपुरोहित और साथी ‘महादेव लीला’ और राघव चैतन्य और साथी मुंबई ग्रुप ‘संगीत’ प्रस्तुति देगें। जबकि गुदुमबाजा इन्द्रावती लोक समिति ‘सीधी’ प्रस्तुत करेगी।
14 जनवरी को ‘बुन्देली गायन’ बलवंत पुरोहित और साथी भोपाल, ‘निर्गुण भजन’ सुश्री भारती विश्वनाथन, ‘सूफी गायन’ दामनी पठारिया एवं ग्रुप प्रस्तुति देगें। वहीं 15 जनवरी को ‘बुन्देली गायन’ राजकुमार ठाकुर, ‘नृत्यनाटिका’ आकृति जन, ‘सुगम संगीत’ वैशाली रेकवार एवं ग्रुप की ओर से प्रस्तुत किए जाएंगे।