एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने किए महाकाल के दर्शन
मॉडल और एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने शुक्रवार सुबह श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। वे तड़के 4 बजे भस्म आरती में शामिल हुईं। नंदी हॉल में बैठकर महाकाल का आशीर्वाद लिया। माहिरा करीब दो घंटे यहां रहीं।
आरती के बाद उन्होंने कहा, 'बाबा महाकाल के दरबार में आकर मुझे काफी अच्छा लगा। यहां आज मुझे अपने महादेव के दर्शन हुए हैं।'
माहिरा रिएलिटी शो बिग बॉस - 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। अपने करियर की शुरुआत 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में एक छोटी सी भूमिका निभाकर की। सब टीवी के शो 'यारो का टशन' में एक्टिंग की। एमटीवी डेट टू रिमेंबर की जज रहीं। नागिन-3, कुंडली भाग्य में अभिनय किया। कई म्यूजिक एलबम में भी एक्टिंग की।