खेलो इण्डिया यूथ गेम्स (तमिलाडु) के लिये मलखंब टीम हेतु टेलेन्ट सर्च
उज्जैन 04 जनवरी। भारत सरकार की खेलो इण्डिया योजनान्तर्गत 19 से 31 जनवरी तक तमिलनाडु में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2023 के लिये म.प्र. की मलखंब टीम के अण्डर-18 बालक एवं बालिकाओं का चयन 5 जनवरी को माधव सेवा न्यास (महाकाल परिसर) उज्जैन किया जायेगा। इसमें खिलाड़ियों की आयु की गणना 1 जनवरी 2005 या उसके पश्चात से की जायेगी।
समस्त मलखंब खेल संघ एवं खिलाड़ियों से अनुरोध है कि 5 जनवरी को प्रातः 10 बजे माधव सेवा न्यास (महाकाल परिसर) उज्जैन पर उक्त चयन स्पर्धा में सम्मिलित होने का कष्ट करें। चयन के समय खिलाड़ियों को आयु, शैक्षणिक योग्यता, मूल अंकसूची, म.प्र. का मूल निवासी प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो तथा उक्त खेल से संबंधित प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति साथ लाना आवश्यक होगा।