श्री महाकाल लोक में निर्मित देश की प्रथम स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट का लोकार्पण 7 जनवरी को होगा
उज्जैन 04 जनवरी। श्री महाकाल लोक में निर्मित देश की प्रथम स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट प्रसादम का लोकार्पण एवं 36 स्वास्य्म संस्थाओं का भूमिपूजन एवं 150 स्वास्य्य संस्थाओं का लोकार्पण 7 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण आज एसीएस श्री मोहम्मद सुलेमान एवं स्वास्थ्य सचिव डॉ.सुदाम खाड़े ने कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह आदि अधिकारियों के साथ किया और कार्यक्रम की सम्पूर्ण तैयारी की समीक्षा कर सम्बन्धितों को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी से अवगत कराया। इसी तरह नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने देश की प्रथम नवनिर्मित स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट की जानकारी दी। एसीएस एवं स्वास्थ्य सचिव ने संजीवनी क्लिनिक खोलने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने निरीक्षण के बाद बेगमबाग वीआईपी गेट के समीप नीलकंठ पथ पर बने दो-तीन कमरे के भवन का निरीक्षण किया। संजीवनी क्लिनिक का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि महाकाल लोक में देश का प्रथम स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट (प्रसादम) एफएसएसएआई और स्मार्ट सिटी के द्वारा प्रारम्भ किया जायेगा। यहां स्ट्रीट फूड को बनाने में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जायेगा। प्रसादम में स्ट्रीट फूड का हब बनेगा, जहां उज्जैन के स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुगण ले सकेंगे।
ईट राइट फूड के अन्तर्गत सभी मापदण्डों का यहां विशेष ध्यान रखा जायेगा। प्रसादम नीलकंठ वन के समीप स्थित स्मार्ट वाहन पार्किंग के ऊपर स्थित परिसर में शुरू होगा। महाकाल लोक में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये यहां विभिन्न स्ट्रीट फूड बनाये जायेंगे। प्रसादम में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाये जायेंगे। साथ ही खाद्य पदार्थों की जांच के लिये भी स्टाल रहेगा।
एसीएस श्री मोहम्मद सुलेमान एवं स्वास्थ्य सचिव डॉ.सुदाम खाड़े ने प्रदेश की 36 स्वास्य्र संस्थाओं के भूमिपूजन एवं 150 स्वास्य्व संस्थाओं एवं संजीवनी क्लिनिक तथा उज्जैन फूड स्ट्रीट प्रसादम के लोकार्पण कार्यक्रम के आमंत्रण तथा अन्य कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी पर विस्तार से चर्चा कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके बाद जिला अस्पताल के सामने पुराने प्रसूति गृह वर्तमान में कैंसर पैलेटिव केयर जाकर स्वास्थ्य विभाग की जमीन की विस्तृत नक्शे के द्वारा जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धितों को आवश्यक निर्देश देते हुए एसीएस ने कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह को आर्किटेक्ट से नक्शा बनवाकर उन्हें दिखाया जाये। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त नियंत्रक श्रीमती माया अवस्थी, सीएमएचओ डॉ.पिप्पल, सीएस डॉ.वर्मा, डॉ.केसी परमार आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा 21876.50 लाख रुपये के 187 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इसमें प्रदेश की 36 स्वास्य्ल संस्थाओं का भूमिपूजन जिसकी लागत 11806.57 लाख तथा प्रदेश की 150 स्वास्य्व संस्थाओं का लोकार्पण जिसकी लागत 9894.43 लाख एवं उज्जैन फूड स्ट्रीट प्रसादम के लोकार्पण जिसकी लागत 175 लाख रहेगी।