प्रसिद्ध कथा वाचक वर्षा नागर महामंडलेश्वर बनी
नलखेड़ा की प्रसिद्ध कथा वाचक वर्षा नागर का पट्टा अभिषेक होने के बाद वे अब महामंडलेश्वर बन चुकी है। गुरुवार को सदावल रोड पर हुए कार्यक्रम में अखाडा परिषद् के अध्यक्ष रविंद्र पूरी महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें वर्षा नागर को महामंडलेश्वर की उपाधि मिली।
प्रसिद्ध कथा वाचक वर्षा नागर अब पंचायती अखाडा श्री निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर होगी, वे अब अन्नपूर्णा गिरी माता के नाम से जानी जाएगी। भव्य कार्यक्रम में अन्नपूर्णा गिरी का मुंडन संस्कार कर विधि विधान से पवित्र जल से स्नान कराया गया। सभी संतों ने उन पर गंगा जल छिड़क कर पंचामृत से शुद्धिकरण किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन हवन हुआ। साध्वी अन्नपूर्णा गिरी का भव्य पट्टाभिषेक कर निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर नियुक्त किया गया। महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा गिरी ने बताया कि में बचपन से सनातन के राह पर चल रही हु। 25 वर्षो से कथा वाचक हु। जल्द ही कन्या गुरुकुल की शुरुवात करने जा रहे है। कार्यक्रम के दौरान ढोल बाजे के साथ पट्टा अभिषेक का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान अखाडा परिषद् के अध्य्क्ष रविंद्र पूरी, भाजपा नेता सत्यनारायण जटिया सहित कई साधु संत मौजूद रहे।