शहर में 3 हजार नए पोल लगाने वाला टेंडर फिर अटका, फिर से टेंडर प्रक्रिया होगी
उज्जैन- शहर में 3 हजार नए पोल लगाने वाला टेंडर फिर अटका। शहर में 3 हजार नए पोल लगाने का टेंडर चार माह बाद शून्य हो चुका हैं। कारण, टेंडर प्रक्रिया में एक ही बिडर यानी (नीलामी में बोली लगाने वाला) सम्मिलित हुआ। तकनीकी तौर पर इसे खोला नहीं जा सकता। फिर से टेंडर प्रक्रिया करनी होगी।