भोपाल से स्थानांतरित होकर आए अनिल शर्मा ने विक्रम विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलसचिव का पद संभाला
उज्जैन- भोपाल से स्थानांतरित होकर आए अनिल शर्मा ने बुधवार को भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के बाद विक्रम विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलसचिव का पद संभाल लिया हैं। विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी संघ के पदाधिकारी और विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। विक्रम विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव प्रज्वल खरे 1 जनवरी को रिलीव हो चुके हैं। उनकी जगह भोपाल से स्थानांतरित होकर आए अनिल शर्मा ने बुधवार को पद संभाला।