top header advertisement
Home - उज्जैन << हनुमान अष्टमी पर सजे मंदिर:कई मंदिरो में विशेष अनुष्ठान और श्रृंगार

हनुमान अष्टमी पर सजे मंदिर:कई मंदिरो में विशेष अनुष्ठान और श्रृंगार


हनुमान अष्टमी पर सजे मंदिर:कई मंदिरो में विशेष अनुष्ठान और श्रृंगार
मालवा क्षेत्र में मनाया जाने वाला हनुमान अष्टमी के पर्व को लेकर नगर के हनुमान मंदिरो में कई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एक दिन पहले ही हनुमान अष्टमी की धूम शहर के विभिन्न मंदिरो में दिखने लगी थी। मंदिरों में गुरूवार को अष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। ज्योतिर्विद पं.आनंदशंकर व्यास के अनुसार प्रदोषकाल में अष्टमी की मान्यता वाले श्रद्धालुओं ने बुधवार शाम को उत्सव मनाया।

श्री महाकालेश्वर मंदिर स्थित जय श्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर पर नौ दिवसीय श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव अंतर्गत गुरुवार को मुख्य कार्यक्रम होंगे। इधर बुधवार को काठियावाड़ी पगड़ी धारण करवाकर बाबा को आकाश में उड़ते (पवन पुत्र) हुए स्वरूप में श्रृंगारित किया गया। राजस्थानी गज्जी सिल्क की पोषाख से सजे बाबा का मनोहारी श्रृंगार किया गया। इस दौरान हनुमान के स्वरूप दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। गुरुवार 4 जनवरी को सुबह 9 बजे बाबा की मंगला आरती में 11000 बेसन के लड्डुओं के महाभोग के बाद, दोपहर दो बजे नौ दिनी अखंड रामायण पाठ पूर्णाहुति व संध्या 7 बजे मुख्य आरती होगी। जिसके पश्चात महाप्रसादी (भंडारे) का आयोजन जूना महाकाल परिसर में रहेगा। पर्व के चलते मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत एवं पुष्पों कि साज सज्जा की गई है।

श्री समर्थ रामदास हनुमान जी शाम को महा आरती-

कार्तिक चौक स्थित श्री समर्थ रामदास हनुमान जी का दुग्ध अभिषेक बुधवार को प्रातः 51 लीटर दुग्ध से किया गया। अनुष्ठान दूध अभिषेक में लगातार 5 घंटे तक दूध की धारा 11 पंडित द्वारा मित्रों के साथ हनुमान चालीसा बोलते हुए किया साथ ही पंचामृत पूजन अभिषेक पं. प्रवीण शास्त्री एवं पं सुबोध शास्त्री द्वारा किया गया। मंदिर की स्थापना आज से 600 वर्ष पूर्व शिवाजी के गुरु स्वामी श्री समर्थ रामदास ने की थी। श्री समर्थ रामदास हनुमान की प्रतिमा 600 वर्ष प्राचीन और पाषाण है। समर्थ रामदास हनुमान की मूर्ति विशेष है। शहर में ये एक ही विशेष मंदिर में जिनके पैरो के नीचे पाताल देवी विराजमान है जो अहि रावण की कुल एवं इष्ट देवी है। इसी क्रम में 4 जनवरी को सायं 6 बजे महाआरती का आयोजन किया जा रहा है।

श्री अखंड ज्योति हनुमान मंदिर पर हनुमान अष्टमी पर भक्तों की भीड़

फ्रीगंज में प्रकटेश्वर महादेव मंदिर स्थित श्री अखंड ज्योति हनुमान मंदिर पर हनुमान अष्टमी के पावन अवसर पर प्रातः सुंदरकांड का पाठ रखा गया है व सुबह से शाम तक प्रसाद वितरण होगा।कार्यक्रम संयोजक मंदिर पुजारी घनश्याम शर्मा ने बताया कि हनुमानजी का विशेष श्रृंगार किया गया है। संध्या समय महाआरती व प्रसाद वितरण होगा। हनुमानजी महाराज के विशेष दर्शन आज दिनभर होंगे।

 

Leave a reply