उज्जैन जीआरपी ने किया लूट का खुलासा
इत्र व्यवसायी से तंत्र पूजा के माध्यम से साढ़े तीन लाख के डेढ़ करोड़ रुपए बनाकर देने का प्रलोभन व बाद में 40 हजार और मोबाइल भी लूट की घटना का जीआरपी ने खुलासा किया है। सीहोर व सनावद निवासी तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों से पुलिस ने 1.40 लाख रुपए नकद, मोबाइल व वारदात में उपयोग की गई बाइक भी जब्त की है।
आगरा के सिंकदरा निवासी मनोज मोहंती (मूल निवासी उड़ीसा) ने जीआरपी उज्जैन में रिपोर्ट की थी कि उससे धोखाधड़ी व लूट हुई है। पुलिस को बताया था कि वह इत्र का व्यवसाय करता है व आठ महीने पहले ओंकारेश्वर में महेश गुर्जर नामक व्यक्ति से परिचय हुआ था, जो बाद में फोन पर बात कर ये प्रलोभन देने लगा कि 5 लाख 51 हजार अगर देते हो ताे उसके बदले में तंत्र पूजा कर तुम्हें 1 करोड़ 80 लाख रुपए मिलेंगे।
मोहंती ने मना किया तो फिर 3 लाख 51 हजार में डेढ़ करोड़ रुपए का प्रलोभन दिया। बातों में फंसाकर 3 लाख रुपए ले भी लिए व पूजन के लिए पहले सीहोर बुलाया, यहां तीन दिन तक रखा फिर बोले कालापीपल में पूजा करेंगे। यहां भी तीन दिन ऐसे ही बिता दिए, इसके बाद सीहोर रोड स्थित पार्वती स्टेशन बुलाया, यहां भी तीन दिन तक झांसा देते रहे व पूजन के लिए कहा तो मारपीट कर 40 हजार रुपए नकदी, मोबाइल भी लूटकर भाग गए। तीनों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।