top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रदेश में 1 हजार साइबर डेस्क खोलने की तैयारी की जा रही है।

प्रदेश में 1 हजार साइबर डेस्क खोलने की तैयारी की जा रही है।


साइबर अपराधों को लेकर अब प्रदेश में 1 हजार साइबर डेस्क खोलने की तैयारी की जा रही है। प्रत्येक जिले के हर थाने में साइबर डेस्क होगी, जहां आधुनिक संसाधनों के साथ सुनवाई व इन्वेस टिगेशन के लिए तकनीकी रूप से एक्सपर्ट अधिकारी व कर्मचारी रहेंगे, ताकि साइबर अपराध के शिकार लोगों की शिकायत पर तत्काल सुनवाई शुरू हो सके। फर्स्ट फेज में उज्जैन जिले को भी साइबर डेस्क के लिए शामिल किया गया है।

पुलिस विभाग के साइबर सेल एडीजी योगेश देशमुख ने ये प्रस्ताव तैयार कर शासन को भिजवाया है, जिस पर काम शुरू हो गया है। इस वित्तीय वर्ष तक प्रदेश के हर जिले के सभी थानों में साइबर डेस्क शुरू हो जाएगी। इसका बड़ा फायदा यह होगा कि सुनवाई के लिए कहां जाए, इसे लेकर लोगों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

साइबर संबंधी किसी भी तरह के अपराध होने पर लोगों की सुनवाई, एफआईआर व जांच उनके नजदीकी थाने की डेस्क पर ही शुरू हो जाएगी। इसके सा​थ ही उज्जैन में आधुनिक साइबर लैब खोले जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। लैब के खुलने के बाद उज्जैन संभाग समेत आसपास के जिलों को भोपाल पर निर्भर नहीं रहना होगा, यहीं साइबर अपराधी संबंधी सारी जांचें हो जाएंगी।

Leave a reply