विक्रम विश्वविद्यालय प्रभारी कुलसचिव शर्मा ने पद संभाला
विक्रम विश्वविद्यालय में बुधवार शाम को प्रभारी कुलसचिव के रूप में भोपाल से आए अनिल शर्मा ने पदभार ग्रहण कर लिया है। पद संभालने से पहले उन्होने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए। विश्वविद्यालय पहुंचकर शर्मा ने कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे से मुलाकात की। कुलसचिव कार्यालय में प्रभारी कुलसचिव डॉ. डीके बग्गा ने शर्मा को चार्ज ग्रहण कराया। इस दौरान विश्वविद्यालय के अधिकारी, तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी व विभागी कर्मचारी मौजूद थे।
गौरतलब है कि शासन ने 30 दिसम्बर को स्थानांतरण आदेश जारी किए थे, जिसमें विक्रम विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव प्रज्वल खरे को वापस देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में उप कुलसचिव के पद पर पदस्थ किया है। वहीं खरे के स्थान पर भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल के उप कुलसचिव अनिल शर्मा को विक्रम विश्वविद्यालय का प्रभारी कुलसचिव नियुक्त किया है। शर्मा विक्रम विश्वविद्यालय के 26 वें कुलसचिव होंगे। शर्मा इसके पहले भी विक्रम विश्वविद्यालय में उप कुलसचिव के पद पर रह चुके है।