कलेक्टर श्री सिंह ने समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा- निर्देश
उज्जैन 03 जनवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने आज बुधवार 3 जनवरी को प्रात:
प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल पर स्थित सभाकक्ष में समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक ली।
बैठक के पूर्व उपस्थित अधिकारियों एवं वीसी के माध्यम से सम्बन्धित राजस्व अनुभाग के अधिकारियों
का परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि अनावश्यक पत्राचार न करें।
प्रकरणों के निराकरण न होने की स्थिति में ठोस कारण बताना होगा। शासन के दिशा-निर्देश या महत्वपूर्ण
जानकारी प्राप्त होने पर टीएल में अनिवार्य रूप से जानकारी में लाया जाना चाहिये। जनसुनवाई में लम्बित
प्रकरणों की समीक्षा टीएल में होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभागों में
लम्बित प्रकरणों का निराकरण समयावधि में किया जाना सुनिश्चित करें। राजस्व प्रकरणों के निराकरण की
स्थिति की समीक्षा के दौरान राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा के
अधिक दिनों तक लम्बित न रहे। समय-सीमा में उनका निराकरण करें। जिनके पास छह माह से अधिक
के लम्बित प्रकरण हैं, उन्हें जीरो करना चाहिये। अगर किसी प्रकरण में निराकरण न होने पर उसका ठोस
कारण होना चाहिये। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन आकांक्षा
पोर्टल पर दो दिवस में दर्ज करना सुनिश्चित करें। जन आकांक्षा पोर्टल की आईडी, पासवर्ड एवं आवश्यक
प्रशिक्षण डीआईओ एनआईसी के श्री धर्मेन्द्र जैन के माध्यम से प्राप्त करें। उक्त कार्यवाही समय-सीमा में
करना सुनिश्चित करें। उक्त कार्यवाही की समीक्षा आगामी टीएल बैठक में की जायेगी।