25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा
उज्जैन 03 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व के वर्षों में दिये गये निर्देश अनुसार 25
जनवरी को मतदाताओं को जागरूक करने एवं प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये जिला स्तर
एवं मतदान केन्द्र स्तर पर 14वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। राज्य निर्वाचन
आयोग के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों
को अवगत कराया है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन अपने-अपने जिले में एवं मतदान केन्द्रों पर
समारोहपूर्वक आयोजन प्रात: 11 बजे से किया जाये। उन्होंने कहा है कि जिले से लेकर बूथ स्तर तक
अपने अधीनस्थों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत करायें तथा समारोह के आयोजन के
सम्बन्ध में निर्देशित किया जाये।