कलेक्टर श्री सिंह ने मकर संक्रांति पर्व स्नान के मद्देनजर त्रिवेणी का निरीक्षण किया
उज्जैन 03 जनवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को आगामी मकर संक्रांति पर्व स्नान के मद्देनजर त्रिवेणी क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पूर्व कलेक्टर ने शनि मन्दिर पहुंचकर श्री शनिदेव के दर्शन किये और पूजन-अर्चन किया। साथ ही नवग्रहों का पूजन भी किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्नान पर्व के अन्तर्गत सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द करने के निर्देश दिये। इस दौरान एडीएम श्री अनुकूल जैन, एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।