top header advertisement
Home - उज्जैन << बेटे की हत्या के मामले में भाई बना सरकारी गवाह

बेटे की हत्या के मामले में भाई बना सरकारी गवाह


उज्जैन के जयसिंह पूरा क्षेत्र में पिता द्वारा पुत्र की हत्या के केस में पुलिस ने मां को भी आरोपी बना दिया। मां ने पति को बचाने के लिए बेटे के खून सने कपड़े और हमले में उपयोग किया चाकू छुपाया था। खास बात है कि पुलिस घटना की जानकारी नहीं देने के कारण जिला अस्पताल को भी नोटिस देने वाली है। महाकाल थाना सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि जय सिंह पूरा के बंसी बाड़ा में रहने वाले 26 वर्षीय संजू चौहान के शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी थी लेकिन इससे पहले पुलिस को सुचना मिली की युवक की हत्या कर उसे जलाने ले जाया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अंतिम संस्कार से पहले महाकाल थाना पुलिस ने संजू के शव को बरामद कर उसे जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। संजू के परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि संजू सोमवार रात को 11:30 बजे घर लौटा था पेट पर धारदार हथियार के निशान देख परिजनों ने घर पर ही पट्टी बांध दी थी . सुबह संजू की तबियत बिगड़ी तो परिवार वाले उसे अस्पताल ले जाने लगे। इस बीच किसी ने परिचित ने नब्ज देखी तो पता चला की संजू की मौत हो गई है। इसके बाद पुलिस ने संजू के पिता कैलाश को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया।

भाई बना सरकारी गवाह-
घटना के समय संजू का बड़ा भाई राकेश भी मौके पर मौजूद था। उसने पहले घटना छुपाने का प्रयास किया लेकिन जब पुलिस ने पूरे परिवार को हिरासत में लिया तो उसने खुद पिता के खिलाफ केस दर्ज करवाते हुए बताया कि पिता कैलाश शराब के नशे में मां ताराबाई से झगड़ रहे थे उसी समय घर पहुंचे संजू ने बीच बचाव किया तो पिता ने आक्रोशित होकर किचन से लाकर चाकू संजू के पेट में मार दिया। मां ने कपड़े चाकू छुपाए और शव का अंतिम संस्कार की योजना बनाई। पुलिस ने राकेश के बयान की विडियो ग्राफी कर उसे फरियादी बना दिया।
अस्पताल को नोटिस देगी पुलिस
सीएसपी ओपी मिस्रा ने बताया कि नियमानुसार किसी भी घायल के जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी डॉक्टर को पुलिस को सूचना देना अनिवार्य है,लेकिन संजू पर घाव देखने और मौत होने पर शव लेकर भागने की सूचना नहीं दी गई, जिसके कारण आरोपी शव अंतिम संस्कार करने ले जा पाई। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए एसपी और कलेक्टर के माध्यम से अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार डॉक्टर के खिलाफ नोटिस जारी करेंगे।

Leave a reply