top header advertisement
Home - उज्जैन << आगरा के व्यापारी को लूटने वाले जीआरपी की गिरफ्त में

आगरा के व्यापारी को लूटने वाले जीआरपी की गिरफ्त में


आगरा के एक व्यापारी से करीब 10 दिन पूर्व पार्वती स्टेशन पर हुई लूट के केस में जीआरपी पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बाइक नंबर से पकड़ाए आरोपियों से करीब डेढ लाख की नगदी, बाइक ओर मोबाइल जप्त हुए है।

जीआरपी टीआई ज्योति शर्मा ने बताया कि मनोज मोहंती उम्र 58 साल निवासी उड़ीसा हाल मुकाम आगरा उप्र. केबल और प्रफ्यूम व्यापारी है। करीब 10 दिन पूर्व उससे पार्वती स्टेशन पर तीन बदमाशों ने 40 हज़ार रूपी और मोबाइल लूटा था। 29 दिसंबर को मोंटी ने थाना आकर शिकायत दर्ज की थी उसने लुटेरों की बाइक का मोबाइल से खींचा एक फोटो भी दिया था। बाइक नंबर के आधार पर खोजबीन की पता चला लूट खरगोन स्थित सनावद के महेश पिता दशरथ गूजर ने सीहोर के छगनलाल और महबूब खाँ के साथ मिलकर की थी। तीनों को पकड़कर उनसे 1.40 लाख रुपए, बाइक ओर एक मोबाईल जब्त किया है।

Leave a reply