मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन 6 जनवरी को होगा, कलेक्टर की अध्यक्षता में 5 जनवरी को बैठक आहुत होगी
उज्जैन 03 जनवरी। फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन 6 जनवरी को प्रात: 11 बजे होगा। आयोग के निर्देश अनुसार अधिसूचित स्थलों यथा- निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों एवं आयोग द्वारा अधिसूचित स्थलों इत्यादि पर निर्धारित अवधि में प्रकाशन तथा प्रपत्र-5 चस्पा किया जायेगा।
इस सम्बन्ध में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में 5 जनवरी को प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल पर स्थित सभागृह में शाम 5 बजे बैठक आयोजित होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष या उनके प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि उक्त निर्धारित तिथि में बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें।