top header advertisement
Home - उज्जैन << अधिकारी अपने व्यवहार और भाषा का ध्यान रखें -मुख्यमंत्री डॉ.यादव, शाजापुर की घटना कतई उचित नहीं

अधिकारी अपने व्यवहार और भाषा का ध्यान रखें -मुख्यमंत्री डॉ.यादव, शाजापुर की घटना कतई उचित नहीं


उज्जैन 03 जनवरी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि शाजापुर में ट्रक ड्राईवरों की बैठक के दौरान जिस प्रकार की भाषा का उपयोग अधिकारी द्वारा किया गया वह कतई उचित नहीं है। यह सरकार गरीबों की सरकार है, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम गरीबोत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। अधिकारियों को मनुष्यता के नाते सभी व्यक्तियों के काम और उनके भाव का सम्मान करना चाहिए। मैं स्वयं मजदूर परिवार से आता हूँ, हमारी सरकार में इस प्रकार का व्यवहार सहन नहीं होगा, ऐसी भाषा बोलने वाले अधिकारियों को मैदान में रहने का अधिकार नहीं है। मैं इस घटना से बहुत पीड़ित हूँ, ऐसे प्रकरणों में किसी को क्षमा नहीं किया जा सकता। आशा है भविष्य में अधिकारी अपने व्यवहार और भाषा का ध्यान रखेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर प्रवास के पहले भोपाल के राजकीय विमान तल पर मीडिया के नाम जारी संदेश में यह बात कही।

Leave a reply