ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तिथि 18 फरवरी निर्धारित
उज्जैन 03 जनवरी। अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संभागीय मुख्यालय पर संचालित ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6टी में 80 सीट पर प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदन-पत्र गत वर्ष 29 दिसम्बर 2023 से विभागीय एमपीटास पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित किये जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 27 जनवरी 2024 है और आवेदन-पत्रों में संशोधन करने की अन्तिम तिथि 4 फरवरी निर्धारित की गई है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रारम्भिक तिथि 11 फरवरी एवं प्रवेश परीक्षा की तिथि 18 फरवरी निर्धारित की गई है। उक्त जानकारी आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक द्वारा दी गई।