छात्रवृत्ति के आवेदन करने की अन्तिम तिथि 5 जनवरी निर्धारित
उज्जैन 03 जनवरी। भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर संचालित पीएम यशस्वी योजना अन्तर्गत कक्षा 9वी से 12वी के विद्यार्थियों द्वारा आवेदन करने की अन्तिम तिथि 5 जनवरी निर्धारित की गई है। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों को सूचित किया है कि वे अपनी-अपनी संस्था में अध्ययनरत ओबीसी, ईबीसी एण्ड डीएनटी के छात्रों के आवेदन 5 जनवरी तक कराया जाना सुनिश्चित करें।