top header advertisement
Home - उज्जैन << पति और जेठ की गोली मार हत्या करने वाली महिला को पछतावा नहीं, जेल भेजा

पति और जेठ की गोली मार हत्या करने वाली महिला को पछतावा नहीं, जेल भेजा


जिले के इंगोरिया में पति व जेठ की गोली मारकर हत्या किए जाने की सनसनीखेज घटना में महिला को कोर्ट ने मंगलवार शाम जेल भेज ​दिया। महिला ने पूछताछ में पु​लिस से कहा कि जेठ की हत्या ही करना थी, पति को मारने का इरादा नहीं था। इंगोरिया चौपाटी निवासी सविता कुमारिया ने नए साल पर सोमवार सुबह जमीन व पारिवारिक विवाद को लेकर सबसे पहले जेठ दिनेश व बाद में पति राधेश्याम को गोली मार दी थी।

इंगोरिया थाना प्रभारी चंद्रिका यादव ने बताया कि महिला ने पूछताछ में ये स्वीकारा कि वह पति को नहीं मारती लेकिन वह जेठ की हत्या के बाद उससे घर में पिस्टल छीनने लगा व मारपीट शुरू कर दी। मुझे लगा कि अगर पिस्टल छीन ली तो नशे में वह मुझे मार देगा, इसलिए उसे धक्का देकर गिराया व किचन में जाकर दूसरी मैग्जीन लोड करने के बाद उसे दो गोली मारी। महिला ने जमीन विवाद में ही ये कदम उठाना स्वीकारा व उसे पछतावा भी नहीं ​था। मंगलवार को कोर्ट में पेश करने पर उसे जेल भे​ज दिया गया।

Leave a reply