top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल को 2120 ग्राम चांदी के आभूषण और मुकुट दान

महाकाल को 2120 ग्राम चांदी के आभूषण और मुकुट दान


श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन, पूजन के लिए चित्रकूट उप्र से आए अमित द्विवेदी ने 1 नग चांदी का मुकुट, 2 नग चांदी के कुंडल और 1 नग बड़ा चम्मच अर्पित किया। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि मंदिर के पुरोहित प्रतिनिधि सचिन शर्मा की प्रेरणा से यह दान मिला है। इसका वजन 2120 ग्राम है। मंदिर समिति की ओर से दानदाता का सम्मान किया गया।

Leave a reply