एक सप्ताह के भीतर दिन में 6.2 डिग्री कम हुआ पारा, रात के अलावा सुबह भी छाया घना कोहरा
मौसम में एक बार फिर से बदलाव आने के बाद सर्दी का असर बढ़ गया है। इधर, मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी घने कोहरे के साथ सुबह की शुरुआत हुई। रात में भी घना कोहरा छाया रहा। इस दौरान दृश्यता (विजिबिलिटी) केवल 100 से 200 मीटर रही। मौसम विभाग ने बुधवार को भी इसी तरह घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान लगाया है। पश्चिमी विक्षोभ के अलावा मैदानी इलाकों में सर्द हवा आने के कारण मौसम में यह बदलाव आया है।
मंगलवार की सुबह की शुरुआत भी घने कोहरे के साथ हुई। सुबह 6-7 बजे तक भी घने कोहरे के कारण थोड़ी सी दूरी पर ही कुछ नजर नहीं आ रहा था। दिन में हल्के बादल भी छाए रहे। इससे दिन में तापमान एक डिग्री सेल्सियस कम हो गया। पिछले एक सप्ताह के भीतर दिन में तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस कम हो चुका है। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा।