top header advertisement
Home - उज्जैन << पिता ने चाकू मारा, परिवार ने बैंडेज बांधकर सुलाया:

पिता ने चाकू मारा, परिवार ने बैंडेज बांधकर सुलाया:


उज्जैन में सोमवार रात पिता ने बेटे को चाकू मार दिया। घायल हालत में उसे परिजन अस्पताल ले गए तो वह बंद मिला। इस पर परिजन घायल बेटे को घर ले आए और बैंडेज बांधकर सुला दिया। मंगलवार सुबह जब वह नहीं उठा तो फिर अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घरवाले अर्थी सजाकर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले गए।

इसी बीच किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस श्मशान पहुंच गई और शव को अस्पताल लाकर पोस्टमॉर्टम कराया। हत्या के खुलासे के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।

मामला उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र का है। CSP ओमप्रकाश मिश्रा ने कहा, 'मंगलवार शाम करीब 4 बजे जयसिंहपुरा के बंसी बाड़ा में रहने वाले संजू सोलंकी (26) की संदिग्ध हालात में मौत की सूचना मिली थी। पुलिस टीम श्मशान पहुंची तो यहां परिवार वाले शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। संजू के कंधे के नीचे और पेट पर चाकू के निशान थे। पुलिस ने परिवारवालों से पूछताछ की। पहले तो वे बरगलाते रहे, लेकिन बाद में सच उगल दिया।'

Leave a reply