top header advertisement
Home - उज्जैन << ग्वालियर में आयोजित 99वे तानसेन समारोह के अन्तर्गत ताल दरबार में निर्मित विश्व रिकॉर्ड में शासकीय संगीत महाविद्यालय के कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई

ग्वालियर में आयोजित 99वे तानसेन समारोह के अन्तर्गत ताल दरबार में निर्मित विश्व रिकॉर्ड में शासकीय संगीत महाविद्यालय के कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई


उज्जैन 02 जनवरी। शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय की प्राचार्य सुश्री वंदना जैन द्वारा
जानकारी दी गई कि 99वे तानसेन समारोह के अवसर पर विगत 25 दिसम्बर को ग्वालियर में आयोजित
ताल दरबार के भव्य सामूहिक तबला वादन कार्यक्रम में तबला वादन कार्यक्रम में देशभर के 50 से अधिक
शहरों से आये 1282 तबला वादकों ने वन्दे मातरम की सुमधुर धुन पर 12 मिनिट तक समवेत रूप से
एकसाथ तबला वादन प्रस्तुत कर विश्व के सबसे बड़े सामूहिक तबला वादन का विश्व रिकॉर्ड गिनीज बुक
ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मध्य प्रदेश के नाम दर्ज करवाया।
इस गौरवशाली कार्यक्रम में शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय उज्जैन के 123 कलाकारों ने
सम्मिलित होकर अपनी श्रेष्ठ और गरिमामय प्रस्तुति दी। इस उपलब्धी में श्री संजय मिश्रा, अजय शर्मा,
शरद सूर्यवंशी, पं.माधव तिवारी, डॉ.सतीश गोथरवाल, रोड़ूलाल चौहान, उत्कर्ष पुजारी, पंकज शाक्य सहित
संगीत महाविद्यालय व अन्य संस्थाओं के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अहम भूमिका निभाई। उक्त
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने 25 दिसम्बर को तबला दिवस
के रूप में मनाये जाने की घोषणा की और ताल दरबार कार्यक्रम की सराहना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के
द्वारा भी की गई।

Leave a reply