top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर द्वारा विभिन्न प्रकरणों में जनसुनवाई की गई

कलेक्टर द्वारा विभिन्न प्रकरणों में जनसुनवाई की गई


उज्जैन 02 जनवरी। मंगलवार को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन के
द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का निराकरण करने के
लिये अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
महिदपुर के ग्राम महुड़ीपुरा निवासी अर्जुन शर्मा पिता मांगीलाल शर्मा ने आवेदन दिया कि
खेड़ाखजुरिया के हायर सेकेंडरी स्कूल के समीप पिछले कई वर्षों से अवैध गुमटियां रखी हुई हैं। उन्हें शीघ्र-
अतिशीघ्र हटाया जाये। इस पर एसडीएम को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
महिदपुर सिटी निवासी पीयूष सकलेचा ने आवेदन दिया कि महिदपुर के गंगावाड़ी क्षेत्र में एक
व्यक्ति द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध ईंट भट्टे का संचालन किया जा रहा है। अत: उसे
हटवाया जाये। इस पर एसडीएम महिदपुर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिये कहा गया।
नयापुरा उज्जैन निवासी संतोष सोनी ने आवेदन दिया कि उनका लीवर खराब हो चुका है।
चिकित्सकों के परामर्श अनुसार उन्हें इसका उपचार अहमदाबाद में करवाना है। उनकी आर्थिक स्थिति
अत्यन्त कमजोर है। अत: उन्हें स्वेच्छानुदान मद से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाये, ताकि वे
अपना उपचार करवा सकें। इस पर कलेक्टर कार्यालय की सामान्य-2 शाखा के प्रभारी अधिकारी को
नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

Leave a reply