top header advertisement
Home - उज्जैन << उत्साह एवम् हर्ष के साथ भारतीय स्कूल में हुआ बाल मेले का सफल आयोजन

उत्साह एवम् हर्ष के साथ भारतीय स्कूल में हुआ बाल मेले का सफल आयोजन


उज्जैन - विद्यार्थियों में संगठनात्मक कौशल , व्यावहारिक ज्ञान में कुशलता ,तथा व्यवसायिक समझ विकसित करने के उद्देश्य से भारतीय स्कूल में रोचक एवं आनंद से भरपूर बालमेले का सफल आयोजन हुआ । बाल मेले का शुभारंभ पिछड़ा वर्ग तथ़ा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उज्जैन के सहायक संचालक श्री होमेन्‍द्र पटले ने किया। बाल मेले में विद्यार्थियों ने जहां एक ओर स्वयं द्वारा बनाए स्वादिष्ट पानी पुरी, कचोरी, चाट, पकौड़ी,सैंडविच सहित अलग अलग चटपटे व्यंजनों के स्टॉल्स लगाए। जिसका स्वाद लेते हुए अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने आनंद लिया। इसके अतिरिक्त खिलौने, हैंडीक्राफ्ट के स्टॉल्स सभी विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए। कई रोचक और दिलचस्प खेल का आयोजन भी विद्यार्थियों द्वारा कई स्टॉल्स पर किया गया। विभिन्न झूले,ट्रेन पुलिंग, सांप सीढ़ी का भी बच्चों ने बहुत आनंद लिया । मेले में भूत बंगला (हांटेड हाउस) विद्यार्थियों में विशेष आकर्षण का केंद्र थे। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग तथ़ा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से ही श्री नागेश नरवरिया, संस्था डायरेक्टर श्रीमती अमृता कुलश्रेष्ठ,एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. गिरीश पंड्या, स्कूल डायरेक्टर डॉ. तनुजा कद्रे, प्राचार्या श्रीमती मीना नागर, मिडिल प्रमुख नुसरत जहां मैडम, प्राइमरी प्रमुख श्रीमती मोनिका श्रीवास्तव समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थीगण दीप प्रज्वलन में सहभागी रहे।

Leave a reply