top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में पति और जेठ की गोली मारकर हत्या

उज्जैन में पति और जेठ की गोली मारकर हत्या


उज्जैन में एक महिला ने अपने पति और जेठ की गोली मारकर हत्या कर दी। पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जेठ ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। हत्या के बाद महिला अवैध देसी कट्टा लेकर थाने पहुंची और सरेंडर कर दिया। जानकारी के अनुसार महिला ने पहले पूजा कर जेठ पर फायर किया। इसके बाद पति को सोते में गोली मारी है।

उज्जैन के इंगोरिया थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर गोली चलने से क्षेत्र में दहशत फेल गई। कुछ देर बाद पता चला कि आंगनवाड़ी में काम करने वाली सविता ने पति राधेश्याम और जेठ धीरज को गोली मारी है। राधेश्याम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। धीरज ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। राधेश्याम से विवाद के बाद सविता उससे अलग रह रही थी।पहले जेठ फिर पति पर फायर किया
बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के मकान आमने-सामने हैं। सोमवार सुबह जेठ धीरज पूजा करने के लिए आंगन में आया था, उसी समय सविता ने पहली गोली उसके सिर पर मारी। दूसरी गोली उसके कंधे पर मारी। जेठ को गोली मारने के बाद वह घर के अंदर आई और सोते हुए पति की कनपटी पर गोली मार दी।

जमीन विवाद में करते थे प्रताड़ित
परिजन का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर पति और जेठ का सविता से विवाद था। इसी बात को लेकर वह प्रताड़ित थी। हो सकता है कि इसी बात से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया हो। जेठ धीरज अवैध हथियार का धंधा करता था, जिसे कुछ दिनों पहले पुलिस ने पकड़ा था। उस पर कुछ मामले भी दर्ज हैं।

दो बेटी और एक बेटा है
पति राधेश्याम (43) और जेठ धीरज कुमारिया (45) की हत्या करने वाली आरोपी सविता 41 साल की है। उसकी दो बेटी 21 और 22 साल की हैं, जबकि कक्षा 10 में अध्ययनरत 15 साल का बेटा है। इसके अलावा जेठ धीरज कुमारिया के परिवार में पत्नी और एक बेटा है।

Leave a reply