महापौर पहुंचे हामूखेड़ी स्थित कोड़िया बस्ती सफाई नहीं होने की शिकायत मिलने पर किया बस्ती का निरीक्षण
उज्जैन- हामूखेड़ी स्थित कोडिया बस्ती में निवासरत नागरिकों द्वारा महापौर श्री मुकेश टटवाल से क्षेत्र में साफ सफाई नहीं होने की समस्या से अवगत करवाया गया था जिसके क्रम में महापौर द्वारा रविवार को स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता एवं सफाई मित्रों के साथ पहुंचकर तत्काल सफाई करवाई गई जिससे क्षेत्र के रहवासियों द्वारा महापौर का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा बताया गया कि शनिवार को त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर दर्शन करने गए थे जहां पर कोडिय बस्ती में निवासरत कुष्ठ रोग से पीड़ित नागरिक मंदिर पर मिले जहां चर्चा के दौरान बताया गया कि क्षेत्र में जो हमारी बस्ती है वहां पर नाली की सफाई नहीं हो पाती है जिसके कारण गंदगी पसरी रहती है साथ ही सफाई कर्मचारी भी समय से नहीं आते हैं उक्त विषय को संज्ञान में लेते हुए महापौर द्वारा रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंचकर क्षेत्र में खड़े रहकर सफाई करवाई गई।