top header advertisement
Home - उज्जैन << वीर हनुमान मंदिर पर आज ध्वज पूजन से शुरू होगी अखंड रामायण - 1 से 9 जनवरी तक मनेगा हनुमान अष्टमी उत्सव, मंदिर सजेगा, 56 भोग, महाआरती व दिव्य शृंगार दर्शन होंगे

वीर हनुमान मंदिर पर आज ध्वज पूजन से शुरू होगी अखंड रामायण - 1 से 9 जनवरी तक मनेगा हनुमान अष्टमी उत्सव, मंदिर सजेगा, 56 भोग, महाआरती व दिव्य शृंगार दर्शन होंगे


उज्जैन। कार्तिक चौक कुम्हारवाड़ा स्थित स्वयं-भू प्राचीन दक्षिणमुखी श्री वीर हनुमान मंदिर पर 1 जनवरी से हनुमान अष्टमी उत्सव शुरू होगा जो 9 जनवरी तक चलेगा। 
श्री वीर हनुमान भक्त मंडल के तत्वावधान में धार्मिक आयोजन संपन्न होंगे। मंदिर के पुजारी पंडित जस्सू गुरु महाराज, पुजारी नीलेश गुरु, पुजारी कृष्णा गुरु ने बताया कि 1 जनवरी को सुबह 10 बजे ध्वज पूजन होगा।दोपहर 2 बजे श्री अखंड रामायण जी का पाठ प्रारंभ किया जाएगा। 2 जनवरी को दोपहर 3 बजे रामायण जी की हवन के साथ पूर्णाहुति कर आरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा। 3 जनवरी को शाम 5 बजे से महिला मंडल के भजन होंगे। 4 जनवरी को हनुमान अष्टमी पर्व पर बाबा को दिव्य मखमली पोशाक धारण कराकर आकर्षक रूप में शृंगारित किया जाएगा। शाम को 56 भोग लगेगा और रात 8 बजे ढोल-ढमाकों से महाआरती की जाएगी। 7 जनवरी को भी उत्सव होगा व दिनभर दिव्य शृंगार दर्शन होंगे। 8 जनवरी को विभिन्न क्षेत्रों में जाकर नारायण भोज कराया जाएगा। 9 जनवरी को शिप्रा किनारे व मंदिरों के आसपास मंडली द्वारा वानर भोज कराया जाएगा। श्री वीर हनुमान भक्त मंडल, श्री वीर हनुमान जनकल्याण सेवा संस्थान उज्जैन मप्र रजि. एवं श्री वीर हनुमान पुजारी परिवार ने भक्तों से समस्त धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है। 

Leave a reply