उज्जैन के पास दुखद हादसा परिवार विवाद में पत्नी ने पति को मारी गोली एक की मौत एक घायल
नए वर्ष में लोग जहाँ एक तरफ उत्साह मना रहे है वही बडनगर तहसील के इंगोरिया में पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी ने पति व जेठ को मारी गोली मार दी पति की मौके पर मौत हुयी वही जेठ घायल हुआ है जिसे इंगोरिया पुलिस लेकर उज्जैन रवाना, महिला ने जिस पिस्टल के साथ हत्या की है उसे महिला थाने लेकर पंहुची इंगोरिया में सनसनी फैली लोग इस घटना से दहशत में है फिलहाल पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है. परिवार में किस बात को लेकर विवाद हुआ है ये अभी स्पष्ट नहीं है.