साई बाबा को आज लगाएंगे छप्पन भोग, भजन संध्या
उज्जैन| अलखधाम कॉलोनी साई मंदिर में सोमवार को 56 भोग लगाए जाएंगे। शाम को महाआरती के बाद भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। अलखधाम साई सेवा समिति की अगुवाई में नववर्ष के उपलक्ष्य में मंदिर को आकर्षक साज सज्जा कर सजाया जाएगा। सुबह 8 से 11 बजे तक पोहा जलेबी व भोग प्रसादी का वितरण होगा। समिति अध्यक्ष सुनील पंड्या, प्रबंधक चंद्रप्रकाश शर्मा, राजकुमार जैन, राजेंद्र शर्मा आदि ने भक्तों से महाआरती और भजन संध्या में शामिल होने का अनुरोध किया है।