अखण्ड आश्रम में 2 से 5 जनवरी तक संत सम्मेलन
चारधाम मंदिर अखंड आश्रम में स्वामी अखण्डानंद महाराज का पुण्य तिथि महोत्सव व विराट संत सम्मेलन का आयोजन राम जन्मभूमि तीर्थ न्यास के ट्रस्टी महामण्डलेश्वर स्वामी परमानंद गिरि महाराज की अध्यक्षता में 2 से 5 जनवरी तक होगा। इस दौरान विभिन्न स्थानों के महामंडलेश्वर, संत महात्माओं के साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया है।
संत सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक प्रजापत ने बताया कि चार दिवसीय संत सम्मेलन के दौरान 2 जनवरी को ब्रह्मलीन स्वामी अखण्डानन्द महाराज की मूर्ति का पूजन अभिषेक, हवन, 3 जनवरी को दोपहर 3 बजे संत सम्मेलन शुभारंभ, संतों के प्रवचन, 4 जनवरी को प्रात: 9 बजे से ध्यान दोपहर 3 बजे से संतों के प्रवचन, 5 जनवरी को प्रात: 9 बजे से ध्यान दोपहर 12 बजे से संतों का भण्डारा और सायं 4 बजे से सन्त सम्मेलन का समापन होगा। कार्यक्रम के अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, महावीरप्रसाद मानसिंगा, केंद्रीय मंत्री महामण्डलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया, विधायक कैलाश विजयवर्गीय, तीर्थ एवं मेला प्राणिकरण के अध्यक्ष माखनसिंह चौहान, पूर्व मंत्री पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक जितेन्द्र पण्ड्या, सतीश मालवीय, महेश परमार, प्रो. चिन्तामणी मालवीय, संजीव अग्रवाल, मूलचंद निरंजन, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव होंगे।