कार्तिक मेले में आज प्रसन्न परसाई की भजन संध्या
उज्जैन: कार्तिक मेला सांस्कृतिक मंच पर आज 31.12.2023 रविवार को सुप्रसिद्ध गायक श्री प्रसन्न परसाई द्वारा सुमधुर भजनों एवं अन्य कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण नृत्य नाटिका की प्रस्तुती दी जाएगी।
नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित कार्तिक मेला में आज 31.12.2023 रविवार रात्रि 08 बजे से बाबा म्यूजिकल ग्रुप इवेंट के माध्मय से सुप्रसिद्ध गायक प्रसन्न परसाई एवं ग्रुप के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी साथ ही राधा कृष्ण के नृत्य नाटिका की प्रस्तुतियां भी इस मंच पर दी जावेगी अन्य कलाकारों की भी प्रस्तुतियां रहेगी।