स्ट्रीट लाईटों का संधारण कराए, समय से चालु एवं बंद करें निगम आयुक्त ने पथ प्रकाश व्यवस्था का अवलोकन किया
उज्जैन: निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार रात्रि को शहर की पथ प्रकाश व्यवस्था देखने निकले कई स्थानों पर स्ट्रीट लाईटे बंद पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की एवं कहा कि स्ट्रीट लाईटों का समय पर संधारण करवाया जाए एवं लाईटे समय से चालु एवं बंद की जाए।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने शुक्रवार रात्रि 11.00 बजे शहर की के विभिन्न स्थलोें मेघदूत वन पार्किंग, चिंतामण ब्रिज, लालपुल, नृसिंह घाट, महाकाल क्षेत्र, केडी गेट चौराहा, गोपाल मंदिर, कोयला फाटक, चामुंडा माता मंदिर क्षेत्र, फ्रीगंज क्षेत्र में पथ प्रकाश व्यवस्था को देखा जिसमें पाया गया कि कुछ स्थानों पर स्ट्रीट लाईटे बंद है तो कुछ लाईटे ठिक से चल नही रही है। निगम आयुक्त द्वारा प्रकाश विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी चाही गई एवं निर्देशित किया कि शहर की पथ प्रकाश व्यवस्था किसी भी स्थिति में बाधित ना हो प्रकाश व्यवस्था में सुधार किया जाए। जहां भी स्ट्रीट लाईटों का संधारण कार्य किया जाना है कराए, लाईटे बदलना है उन्हें बदला जाए, कही भी अंधेरा नही रहे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही स्ट्रीट लाईट से संबंधित जो भी समस्याएं उनका समाधान किया जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री आशीष पाठक, कार्यपालन यंत्री श्री अनिल जैन, प्रकाश विभाग के प्रभारी श्री जितेंद्र पाल सिंह जादौन, स्मार्ट सिटी के कार्यपालन यंत्री श्री पलाश शर्मा, उपयंत्री श्री आनंद भंडारी उपस्थित रहे।