top header advertisement
Home - उज्जैन << सेवा निवृत्ति पर कर्मचारियों का किया सम्मान

सेवा निवृत्ति पर कर्मचारियों का किया सम्मान


उज्जैन: नगर निगम में शुक्रवार को अपना गौरवशाली कार्यकाल पूर्ण कर सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों का सम्मान समारोह महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
 समारोह में महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय, कर्मचारी संघ के संरक्षक श्री रामचन्द्र कोरट एवं अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्री जितेंद्र कुवाल, श्री अनिल गुप्ता, पार्षद श्री गब्बर भाटी द्वारा सेवा निवृत्त कर्मचारी श्रीमती सुशीलाबाई पति रमेश, सफाई संरक्षक, श्रीमती विद्या बाई पति अशोक सफाई संरक्षक, श्रीमती अल्ताफ बी इब्राहिम विनियमित सफाई संरक्षक, श्री आजम पिता हस्सा, विनियमित सफाई संरक्षक, श्रीमती बसंतीबाई पति मोहनलाल, विनियमित सफाई संरक्षक, श्रीमती शमशाद बाई अय्यूब, विनियमित सफाई संरक्षक, श्रीमती कृष्णाबाई किरण कुमार, विनियमित सफाई संरक्षक, श्रीमती ज्योति बाई अर्जून, विनियमित सफाई संरक्षक, श्री नसीब पिता हबीब, विनियमित सफाई संरक्षक, श्रीमती मधुबाई श्यामलाल लोट, विनियमित सफाई संरक्षक, श्री मांगीलाल पिता पुनमचंद, भृत्य, श्री अनिल जैन, हैल्पर, श्री प्रकाश पिता जगन्नाथ टेली अटे, श्री सलाउदीन पिता वद्रउदीन, टेली अटे, श्रीमती इंदूबाई पति जीवनलाल, स्वीपर, श्री अब्दुल रजाक, हैल्पर पीएचई विभाग को हार-फुल, शाल श्रीफल, प्रशस्ती पत्र, गीता जी भेंट कर सम्मानित किया गया।
     इस दौरान निगम अधिकारी, कर्मचारी सहित कर्मचारी संघ के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। संचालन जनसंपर्क अधिकारी श्री अहमद रईन निज़ामी द्वारा किया गया।

Leave a reply