संबंल योजना के प्रकरणों में लापरवाही नहीं की जाए: महापौर महापौर ने आकस्मिक निरीक्षण कर दिये निर्देश
उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय स्थित संबंल योजना कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं निर्देशित किया कि संबंल योजना के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाए मजदूर हित के प्रकरणों में लापरवाही नहीं की जाए। हमारा शहर मुख्यमंत्री जी का गृह नगर है शासन की प्रत्येक योजना का शत-प्रतिशत लाभ पात्र नागरिकों मिले यह सुनिश्चित करें।
महापौर द्वारा निरीक्षण के दौरान संबंध योजनाओं के विभिन्न प्रकरणों एवं रजिस्टर की जांच की गई जिसमें पाया गया कि विगत कई वर्षो के प्रकरण कार्यालय में लंबित रखे हुए हैं। महापौर ने इस पर नाराजगी व्यक्त की और सख्त हिदायत देते हुए कहा कि संबंल योजना मजदूर परिवारों के हित की योजना है इसके प्रकरणों में किसी भी प्रकार से अविलम्ब या लापरवाही नहीं की जाए। आवेदनों में यदि किसी प्रकार की कोई कमी है तो आवेदक से सम्पर्क करते हुए कमी की पूर्ती कराई जाए एवं निर्धारित समय सीमा में प्रकरणों पर कार्यवाही करें। महापौर द्वारा कार्यालय में श्रेष्ठ कार्य करने पर श्री विजेन्द्र आमरे की प्रशंसा की गई।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि मैं पुनः निरीक्षण के लिये आऊंगा तक तक समस्त रेकार्ड व्यवस्थित करें समस्त प्रचलित प्रकरणों पर यथोचित कार्यवाही सुनिश्चित करे। आगामी निरीक्षण में यदि विलम्ब की स्थिति पाई गई तो सम्बंधितों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।