top header advertisement
Home - उज्जैन << जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी शासकीय योजनाओं के प्रति जागरूक हो रहे ग्रामीणजन

जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी शासकीय योजनाओं के प्रति जागरूक हो रहे ग्रामीणजन


उज्जैन 30 दिसम्बर। उज्जैन जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा
निरन्तर निकाली जा रही है। यात्रा के अन्तर्गत लगाये जा रहे शिविरों में सरकार की महत्वाकांक्षी
योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ग्रामीणजन योजनाओं के प्रति जागरूक होकर
लाभांवित भी हो रहे हैं। साथ ही कृषि विभाग के द्वारा एग्री ड्रोन का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान
ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का प्रचार एवं प्रधानमंत्री के सन्देश वेन के माध्यम से किया जा रहा है।
इसी कड़ी में शनिवार को नगर परिषद उन्हेल, बड़नगर के ग्राम दौलतपुर, पलदूना, घट्टिया के
ग्राम पानबिहार, मीण, महिदपुर के ग्राम सुहागपुरा और तराना की ग्राम पंचायत बरंडवा में शिविर लगाकर
यात्रा के अन्तर्गत ग्रामीणजनों को विभिन्न शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

Leave a reply